Friendship Jokes By UFK : हंसना सेहत (Health) के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मजेदार और फनी (Funny) 'जोक्स की खुराक' से माहौल खुशनुमा हो जाता है और मूड भी ठीक हो जाता है. आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी (Stressful life) में कुछ हंसी-ठहाके के पल किसी दवाई से कम नहीं होते. ऐसे में अगर आप लोटपोट कर देने वाले चुटकुले (Jokes) पढ़ लें तो आपकी आधी थकान यूं ही कम हो सकती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं दोस्तों (Friends) और दोस्ती से जुड़े मजेदार चुटकुले (Friendship Jokes), जिन्हें पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.मिंटू- हां, तो बंद कर दे.चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती.
चिंटू को खुशी के मारे उछलते देख, दोस्त ने पूछा- क्या हुआ इतना खुश कैसे है?चिंटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.दोस्त- वाह! क्या बात हुई?चिंटू- मैं बैठा हुआ था और लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है.
चिंटू- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है?मिंटू- मैं जा रहा हूं.चिंटू- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते.
चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था किअगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो-ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
चिंटू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?मिंटू- गोल्ड रिंग दे दे.चिंटू- कोई बड़ी चीज बता यार.मिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.