हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. टीटू- क्यों? शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था, तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया. नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है. लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, टीटी- टिकट दिखा, चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, टीटी- क्या सबूत है? चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे, पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है, पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''. तब से वाकई में पति की नींद गायब है.
लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि "समझ में ही नहीं आता कि वे हंस कर देख रही हैं या देखकर हंस रही हैं.
मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया. पेन उठाया और पेपर उठाया, एक नई इक्वेशन बनाई. बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.
लड़की लड़के से: जब आप लड़के किसी लड़की को प्रोपोस करते हो तो उसका हाथ क्यों पकड़ लेते हो? लड़का: बस अपनी हिफाज़त के लिए, कि कहीं वो थप्पड़ ना मार दे....!!
डॉक्टर : - बताओ क्या हुआ..?? 🤔 लड़की : - कुछ नहीं, तुम नहीं समझोगे.. 😏 डॉक्टर : - अबे मैं डॉक्टर हूं, तेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं.. 😬😬
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)