Type Here to Get Search Results !

UFK

UFK

Teacher Student jokes

 Teacher Student Jokes In Hindi (हिंदी टीचर स्टूडेंट जोक्स): Superb Collection of Most Funny Teacher Student Jokes, Chutkule, SMS, Quotes, Messages & funny WhatsApp Jokes in Hindi. छात्र और अध्यापक पर बेहतरीन हिंदी चुटकुले हिंदी में।

Friends, you must have been a student as a child. If yes, you must have had a lot of fun during your school days, from school days to arguments with teachers, etc. Today you will miss your childhood days very much. That time may not return, but that childish smile can be brought on. Today, we have brought for you some of the funniest jokes of teacher and student that will bring that same smile to your face. All these jokes are related to your school life which you will definitely like. So without wasting time, start reading these Hindi jokes and remember the golden moments of your student life once again.

टीचर : न्यूटन का नियम बताओ...

लड़का : सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.

टीचर : चलो लास्ट का ही सुनाओ

लड़का : ...और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।


 एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया।

टीचर : तुम्हारा नाम क्या है?

लड़का : रहीम 

टीचर : अब तुम भारत में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम राम रखते है।

लड़का घर पहुंचा…





झूठ नहीं बोलूंगा – Funny Child and teacher jokes

एक बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी।

टीचर ने उसको 50 रुपये के

जुर्माने की पर्ची थमा दी।

बच्चे ने पूछा ये क्या है।

टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20

रूपये सुसु के।

बच्चे ने जेबू में हाथ डाला और

टीचर को 55 रुपये दिए।

टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?

बच्चा- शीक्षा के मंदिर में बैठा हूं

झूठ नहीं बोलूंगा, एक पाद भी मारा था

5 रुपये का।😝😂😂🤣🤣🤣🤣

_____________________________________________

मां : पहला दिन कैसा रहा रहीम?

लड़का : मैं अब भारतीय हूं और आगे से मुझे राम कहकर पुकारना।

मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।

शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।

टीचर : क्या हुआ राम?

लड़का : मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझ पर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया




_____________________________________________

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संजू : वसन्तपंचमी 

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?

संजू : हां मैं रोज खोलता हूं एक बुक!

टीचर : कौन सी?

संजू : फेसबुक 

_____________________________________________

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोए

2. 2. उसे बर्तन धोने पड़े

3. संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।   

4. इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट : Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है… जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…





मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है – Funny Hindi Jokes

टीचर टू बॉय: नालयक
क्लास मे दिन भर लड़कियो
क साथ इतनी बाते क्यू
करता है?…..
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है..
😝😝😝😝😝


सर आप जिंदा कैसे बच गए – Funny Teacher Student Jokes

स्कूल में आग लग गयी सब
बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं
जाना पड़ेगा,
पर एक बच्चा उदास था,
अध्यापक–बेटा तुम दुःखी क्यो
हो?
बच्चा–सर आप जिंदा कैसे बच गए।
😝😝😝😝😂😂😂😂


टीचर : संजू यमुना नदी कहां बहती है?
संजू : जमीन पर
टीचर : नक्शे में बताओ कहां बहती है?
संजू : नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?
संजू : हां
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता??
संजू : मरा हुआ परिंदा 
भाग पागल कहीं का

टीचर : बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट : शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर अभी तक बेहोश है
पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…
मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछूंगा जरूर…
ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…?


टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना, केले तो बन नहीं जाएंगे
आज संजू एक वकील है
टीचर : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौक से
और,बिना वजह के शौक हम रखते नहीं, और डरते तो किसी के बाप से नहीं।





टीचर:- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?
संजू : क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए..!
स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से...
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू : मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूंगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूंगा...



हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूंगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
टीचर : बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना…
…अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी : संजू की पत्नी...


टीचर : मैं जो पूछुंगी उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है...
टीचर : 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता है
विद्यार्थी : सर 1 अक्टूबर को गांधी जी की मां को भर्ती किया गया था... 2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हैं
टीचर …ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था?
विद्यार्थी : 15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी, 
टीचर आज तक कोमा में है...








टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है...
अध्यापक छात्र से : बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक :  क्यों?
बच्चा : उसी ने बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!



अध्यापक : बच्चों को महाभारत पढाते हैं... कंस ने सुना कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार देगा तो उसने देवकी और वसुदेव को जेल में डाल दिया
पहला बच्चा हुआ, कंस ने मार दिया.
दूसरा…….. हुआ, कंस ने मार दिया,
तीसरा भी, चौथा भी……….आठवां
एक शिष्य : गुरु जी एक मिनट...
गुरू : क्या बात है?
शिष्य : अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
अध्यापक  बेहोश!
टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू : इश्क़ दी गली विच no Entry... 
टीचर बेहोश...



टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
संजू : जी, वो रोज गालियां कहते हैं।
टीचर : क्या मतलब?
संजू : सर, वो customer care executive हैं
अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को... आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

 


 

अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारु राखी और एक बाल्टी पानी की.. गधा सारा पानी पी गया।

अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा?

बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) : मैडम मै आपको कैसा लगता हूं?

मैडम : सो स्वीट…

बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर?


मैडम : क्यों?

बच्चा : बात आगे बढाने के लिए..!

मैडम : ये क्या बकवास है?

बच्चा : ट्युशन के लिए...!

क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड. गई हो…

 

टीचर : हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा का मतलब बताओ?

संजू : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।

टीचर : अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?

लड़का : चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए। क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।

 


 

 

टीचर : संजू एक स्टोरी सूनाओ विद मॉरल

संजू : मैने उसको फोन किया वो सो रही थी…. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था...

मॉरल : जैसी करनी वैसी भरनी

टीचर : एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे?

विद्यार्थी : पैसा

टीचर : गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थी : आप सही कह रही हो, मेडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है...

दे थप्पड़, दे थप्पड़  

 

एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है.. जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है...
मास्टर ने पूछा : कविता और निबंध में क्या अंतर है?
स्टूडेंट : प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है...
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया... उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया।

 



शिक्षक ने Black Board पर एक वाक्य लिखा और पूछा… पुलिस वाला, ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है
इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए…
तभी तुरंत चंदु उठा और बोला : सर, ट्रक ड्राईवर ने पुलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है
सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है

 


 

शिक्षक : बच्चों क्या तुम जानते हो क़यामत कब आएगी?

छात्र : हां सर, जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा….

टीचर छात्र से : आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ?

छात्र : सोनिया और सानिया...

टीचर : आपके चरण कहां हैं भगवान्।

 

पप्पू एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,

स्कूल के मास्टर : भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है, कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया, उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।

पप्पू पिता : मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूं, साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी, सारे होंठ जल गए

 

टीचर : बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है?

बच्चा : मेरे पापा,

टीचर हैरान होकर बोला : बेटा वो कैसे?

बच्चा : क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं...

टीचर बेहोश...

 


 


टीचर : अगर कोई स्कूल के सामने bomb रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
स्टूडेंट : 1–2 घंटे देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, वरना Staff Room में रख देंगे

 

क्रिकेट मैच’ पर निबंध – अध्यापक और छात्र के मजेदार हिंदी चुटकुले

 अध्यापक ने सभी बच्चों से
‘क्रिकेट मैच’ पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए।
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..
अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये।
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘

 


वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ – टीचर और पप्पू मजेदार चुटकुला

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
पप्पू- आपकी बेटी !!
(टीचर बेहोश)
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣

 

कभी कोई नेक काम किया है – Teacher Student Jokes

टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
Pappu-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गए
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣



 

सपने में अमरीका चला गया – Funny Teacher Student jokes

अध्यापक – चिटू तुम कल स्कूल
क्यों नहीं आए ?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में
अमरीका चला गया था |
अध्यापक – ठीक है ! पिन्टू तुम
क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट
छोड़ने गया था |
😝😝😝😝😝😝😝

 

तीन नई गर्लफ्रेंड – Best Teacher Student Jokes

अध्यापक – रोहन, अगर तुम्हारे
पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार
सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या
मिलेगा?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी
😁😁😁😆😆😆😆


  मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है – Funny Hindi Jokes

टीचर टू बॉय: नालयक
क्लास मे दिन भर लड़कियो
क साथ इतनी बाते क्यू
करता है?…..
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है..
😝😝😝😝😝


 आपको हमारी यह पोस्ट कैसी, लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें, साथ ही हमारे फेसबुक पेज को फॉलो भी करें।


Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.